रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने यातायात जागरुकता के लिए नया अभियान शुरू किया। बुधवार को यह अभियान भगत सिंह, महिला थाना और फाफाडीह चौक में शुरू किया गया। इसके तहत "ट्रैफिक सियान" (सियान छत्तीसगढ़ी बोली में बड़े-बुजुर्गों को कहा जाता है)। यह वॉलेंटियर्स छत्तीसगढ़ी अंदाज में लोगों के बीच धोती, सदरी और लाठी लेकर पहुंच रहे हैं। यह लोगों से छत्तीसगढ़ी में पूछ रहे हैं कइसे तोर हेलमेट कहां हे,(कैसे हो, आपका हेलमेट कहां है)। यह कार्यकर्ता लोगों से हेलमेट लगाने की अपील कर रहे हैं, उन्हें सीट बेल्ट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।