Sachin Tendulkar on Thursday advised the Harmanpreet Kaur-led Indian women's team, which has made its maiden T20 World Cup final, to remain positive and just be in the moment.India will face Australia in the summit showdown on Sunday.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल के लिए सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है और रविवार को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
#ICCWomen'sT20WCFinal #SachinTendulkar #INDvsAUS