मंदसौर / आपकी सरकार आपके द्वार शिविर भानपुरा जनपद के बाबुल्दा गांव में आयोजित किया गया शिविर के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों को शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा स्वीकृत आदेश प्रदान किए गए, 9 पात्र हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा 207 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया एवं दवाइयां वितरित की गई शिविर के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता द्वारा बताया गया कि शिविर में प्राप्त हुई प्रत्येक शिकायतों को कंप्यूटर पर दर्ज किया जाता है। उसके पश्चात ही इनका निराकरण किया जाता है। अगर किसी व्यक्ति की समस्या का निराकरण नहीं हो सकता है, तो उसे लिखित में बताएं कि किस वजह से उसकी शिकायत का निराकरण नहीं हो सकता। ड्रिप सिंचाई पद्धति को अपनाये, इसके माध्यम से जल संरक्षण किया जा सकता है। साथ ही फसल भी बहुत अच्छी हो सकती है। गांव में जाकर पंचायत पहुंचकर लोगों की समस्याओं देखें। साथ ही सरकार की कौन-कौन सी योजना है। उसके बारे में गांव की जनता को बताएं। कोरोना वायरस के एक खतरनाक वायरस है। इससे बचाव ही उपचार हैं।