यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के ख़िलाफ़ ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज किया गया है और उनके मुंबई बंगले पर ईडी ने छापेमारी भी की है। साथ ही राणा कपूर के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। आरबीआई ने यस बैंक पर कार्रवाई करते हुए बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया और डिपॉज़िटर के लिए 50,000 रूपये कैश निकालने की लिमिट तय कर दी है। जिससे बैंक के ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
गोन्यूज़ से बात-चीत में कांग्रेस नेता तारिक़ अनवर ने कहा कि बैंकों पर जो आरबीआई की निगरानी होनी चाहिए, वो लैप्स कर रहा है। राणा कपूर के घर ईडी की छापेमारी पर उन्होंने कहा, “ये सब पहले होना चाहिए था। यदि पहले से इसपर निगरानी होती तो शायद ये नौबत नहीं आती।”
इसी मामले को लेकर हमारे सहयोगी अजय झा ने कांग्रेस नेता तारिक़ अनवर से बात की।
More news@ www.gonewsindia.com