When women are working shoulder to shoulder with men in every field, it is obvious that they should get equal rights in every field, even if they are in the military. In this episode, the top court of the country, like men, has made a significant decision on getting permanent commission in the army. The court has directed the central government that women in the army should also get permanent commissions.
जब महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है तो जाहिर सी बात है कि उन्हें बराबरी का हक हर क्षेत्र में मिलना चाहिए चाहे सेना में ही क्यों न हो। इसी कड़ी में देश की शीर्ष अदालत ने पुरुषों की तरह महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन मिलने पर अहम फ़ैसला सुनाया है। अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि सेना में महिलाओं को भी स्थायी कमीशन मिले।
#InternationalWomensDay #InternationalWomen'sDay2020