अंग्रेजी मीडियम में दर्शक भूल गए Kareena Kapoor को | Irrfan Khan | Angrezi Medium HD Movie

Talented India News 2020-03-13

Views 102

#AngreziMedium #KareenaKapoor #IrrfanKhan #RadhikhaMadaan
#AngreziMediumReview #AngreziMediumReviewHindi

चंपक (इरफान खान) की एक मिठाई की दुकान है. बिजनेस भी उसका अच्छा ही चल रहा है बस अंग्रेजी बोलना उसके लिए जरा टेढ़ी खीर है. अब खुद तो चंपक ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है लेकिन अपनी बेटी तारिका बंसल (राधिका मदन) को बड़े सपने देखने से नहीं रोकता. उसकी बेटी भी पढ़ाई में ज्यादा तेज नहीं है लेकिन सपने देखती है लंदन में पढ़ने के. उसे लंदन के ट्रूफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहिए. अब तारिका की इस जिद के चलते चंपक बीच मझधार में फंस जाता है, उसे अपनी बेटी के सपने को भी पूरा करना है और उसे अपने से दूर भी नहीं करना है. लेकिन फिर चंपक बेटी के सपने को पूरा करने की ठान लेता है. वो तिकड़म लगा अपनी बेटी को लंदन में एडमिशन दिलवाने की कोशिश करता है. इस काम में उसकी मदद करता है उसका दोस्त घसीटेराम (दीपक डोबरियाल) जिसकी चंपक के साथ वैसे तो नहीं बनती लेकिन तारिका की मदद के लिए वो उसके साथ आता है. दोनों की मदद करने का अंदाज भी ऐसा है कि वो लंदन की नागरिकता लेने के लिए भी तैयार हो जाते हैं, वो भी नकली पासपोर्ट पर. अब तारिका को लंदन के ट्रूडफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलवाने के लिए कौन-कौन से हथकंडे अपनाए जाते हैं फिल्म उस बारे में है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS