गोण्डा में मौसम का मिजाज बिगड़ने के बाद से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के बीच जमकर हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बारिश का असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है। वहीं जिले के के खरगूपुर में लगातार हो रही बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसान संकट में घिर गए हैं। तेज हवाओं के साथ गिरने वाले ओले किसानों की फसलों को चौपट कर रहा है। इस बदलते मौसम ने किसानों की जिंदगी में उदासी का माहौल पैदा कर दिया है। भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में सरसों, चना, गेहूं, मटर, अरहर, की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। कृषि विभाग के मुताबिक जिन क्षेत्रों के लिए जो फसलें अधिसूचित हैं उन किसानों को उस फसल के बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इस संबंध में जिलाअधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल बताया कि बीते हफ्ते दस दिन से मौसम में कुछ बदलाव आया है। उससे कई जगह अतिवृष्टि होने की सूचना मिली है। इसमें शाशन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इसका तत्काल आंकलन कराया जाए और कहीं भी अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है । जहां 33 प्रतिशत से ज्यादा फसलों को नुकसान हुआ है। तत्काल ऐसे किसानों को मदद पहुंचाने की बात कही गई है।