The National Investigation Agency (NIA) has conducted raids at several places in Baramulla in Jammu and Kashmir. The NIA action is going on in Pattan and Mughalpora. This has been done in the case of Terror Funding. Raided the house of Mohammad Mir's son Ghulam Mohammad Mir at Nilah Palpora Pattan in Baramulla district.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानि की NIA ने जम्मू कश्मीर के बारामुला में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है।एनआईए की यह कार्रवाई पट्टन और मुगलपोरा में चल रही है।टेरर फंडिंग के मामले में ये कार्रवाई की गई है.शुक्रवार तड़के एनआईए ने उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के निलाह पलपोरा पट्टन में मोहम्मद मीर के बेटे गुलाम मोहम्मद मीर के घर पर छापा मारा।
#Jammukashmir #NIA #TerrorFunding