शाहजहांपुर क्षेत्र के एक गाँव में शारदा नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कुँआडांडा के सोकड़ पुल पर बकरी चरा रहे बच्चों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा। जिसकी सूचना ग्राम नटवरा के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी की तो युवक के बारे में बताया कि कुछ दिन पूर्व एक चालीस वर्षीय जमुनिया नवदिया निवासी युवक राजेन्द्र जो मंदबुद्धि था।शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस द्वारा शव को नहर से बाहर निकालने का प्रयास जारी है ।