शामली: घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोहल्ला खैलकलां निवासी नबील ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया कि शुक्रवार को वह अपने घर पर था। आरोप है कि तभी रंजिशन मोहल्ले के ही तीन सगे भाई मुनव्वर, सद्दाम व सरवर घर के अंदर घुस आए और उसके साथ में मारपीट की गई, जिसमें वो घायल हो गया। घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।