The CBI has made several big revelations against Yes Bank co-founder Rana Kapoor. According to the news agency PTI, Rana Kapoor allegedly took a bribe of Rs 307 crore to soften the trapped debt of Rs 1,900 crore of a group company. With the help of this money, a luxurious bungalow in VVI area like Lutyens zone of Delhi bought out.
CBI ने यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ कई बड़े खुलास किए हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, राणा कपूर ने एक ग्रुप कंपनी के 1,900 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज पर नरमी बरतने के लिए कथित तौर पर 307 करोड़ रुपये घूस ली थी.इस रकम की मदद से राजधानी दिल्ली के लुटियन जोन जैसे वीवीआई इलके में आलीशान बंगला खरीदा गया.
#RanaKapoor #CBI #YesBankCrisis