गोंडा: जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की निर्माण दीवाल गिराई विगत माह पूर्व एक पक्ष द्वारा घर के सामने जमीन पर बाउंड्रीवॉल का कराया गया था निर्माण। दूसरे पक्ष के लोगो ने आज अपना हक जताते हुए गिरा दी निर्माण हुई बाउंड्रीवॉल की दीवार। बाउंड्रीवाल की दीवार गिराने की सूचना दिनेश सिंह द्वारा थाना सोनवा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची सोनवा पुलिस ने विपक्षियों को हिरासत में लेकर भेजा सोनवा थाने। मौके पर एसपी के निर्देशन में सुरक्षा के दृष्टिगत कई थानों की पुलिस तैनात। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवरिया के मजरा दुर्गापुर गांव का मामला।