झांसी: पूरे विश्व में महामारी के रूप में सामने आए कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया तरह-तरह के इंतजामों में जुटी हुई है। झांसी में भी भले ही कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने न आया हो। लेकिन लोगों में दहशत बरकरार है। महानगर के लोग भी इस कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हर तरह के इंतजाम करने के लिए लगे हुए हैं। इसके लिए पूजा, पाठ, धार्मिक अनुष्ठान आदि भी शुरू हो गए हैं। अक्षय जन सेवा समिति के तत्वाधान में पूरी दुनिया को महामारी बने कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए आज ग्वालियर श्री सिद्धेश्वर पीठ पर हवन तथा यज्ञ आयोजित किया गया। इस यज्ञ में ईश्वर से कोरोना वायरस के समाप्त होने की कामना के साथ आहुतियां दी गई। श्री सिद्धेश्वर सिद्ध पीठ के पुजारी पंडित मोनू महाराज ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के रूप में आए संकट को दूर करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके लिए ऋषि परंपरा के अनुसार यज्ञ व हवन किया गया। उन्होंने बताया कि सृष्टि के आदिकाल से ही तमाम बीमारियां तथा महामारियों से निजात पाने के लिए विशेष मंत्र तथा आहुतियां बनी हुई हैं। आज उन्हीं मंत्रों तथा आहुतियों के साथ भूत बाबा का अभिषेक किया गया तथा इसके बाद आहुतियां अग्निदेव को महानगर धर्माचार्य आचार्य पंडित हरिओम पाठक के सानिध्य में समर्पित की गई। इस दौरान समिति के संरक्षक नरेंद्र गोस्वामी, अध्यक्ष अरुण पचोरी, श्रीमती सविता पचोरी, ज्योति अग्रवाल, विवेक गोस्वामी, मनोज पाठक, रवीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।