मध्य प्रदेश सरकार के बाग़ी विधायकों ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन बाग़ी विधायकों को पार्टी में शामिल किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। ये सभी पूर्व विधायक बंगलुरू में थे और दिल्ली आकर सिंधिया से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हो गए।
बता दें कि सिंधिया गुट के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अप्लमत में आ गई थी। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। जहां कोर्ट ने तुरंत फ्लोर टेस्ट करवाने के आदेश दिए। जबकि कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनके विधायकों का अपहरण किया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और सरकार गिर गई।