इटाव जनपद के बकेवर में आज 5:00 बजे लोगों ने पीएम के फैसले का दूसरे दिन भी स्वागत किया और घर पर बच्चों ने थाली, ताली बजाकर पीएम के फैसले का स्वागत किया। कल भी इसी तरीके का स्वागत भी किया गया था।