नागौर. लॉक डाउन के बाद भी नागौर तक पहुंच रहे प्रवासियों की जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। प्रवास से दर्जनों की संख्या में आ रहे इन लोगों की जांच नहीं हो रही है। बिना ठोस जांच के एक-एक कर जाने देना मारवाड़ को भारी पड़ सकता है, लेकिन आपाधापी में महज नाम-पते लिखकर ही इनको रवाना किया जा रहा है। यह स्थिति शहर के रेलवे स्टेशन की है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने दो काउंटर जरूर लगाए है, लेकिन इनको आगंतुकों का नाम-पते दर्ज करने के ही निर्देश है। साथ ही फव्वारे से इनको सेनेटाइज किया जा रहा है। लेकिन, स्वास्थ्य जांच के नाम पर कुछ नहीं है।