There is a lockdown for 21 days across the country. Thousands of people and workers are returning to their homes from cities amid lockdown. The migration of laborers to their respective homes has come as a big challenge. The worst is the condition of Delhi-NCR, where thousands of workers, rickshaw drivers and factory workers have left to return to their respective villages.
पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. लॉकडाउन के बीच हजारों की संख्या में लोग और मजदूर शहरों से अपने घर की ओर लौट रहे हैं. मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. दिल्ली-एनसीआर का हाल सबसे बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शा चालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने-अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं.
#Coronavirus #IndiaLockdown