A religious gathering was held in Delhi’s Nizammudin area that violated coronavirus lockdown conditions and several COVID-19 positive cases have been found among those who attended the gathering. While speaking to ANI, the Health Minister of Delhi, Satyendar Jain said, “24 people who were present at the Markaz building of Nizamuddin have been tested positive for coronavirus so far..Watch video,
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में मौजूद 24 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने दी है. उन्होंने कहा कि हमें सटीक आंकड़ा नहीं पता, लेकिन मरकज में 1500 से 1700 लोग इकट्ठा हुए थे. अभी तक 1033 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने क्या कुछ कहा सुनिए.
#Coronavirus #Nizamuddin #SatyendraJain