गरोठ मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के अंतर्गत प्रसिद्ध दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर नवरात्रा में मेले का आयोजन होता है। जिसमें हजारों की संख्या में दूरदराज से लोग यहां आते हैं। यहां मध्यप्रदेश और राजस्थान का एकमात्र प्रसिद्ध माताजी मंदिर है जहां की खासियत है कि सबसे बड़ी बीमारी पैरालाइसिस जो अच्छे-अच्छे अस्पतालों और डॉक्टरों से ठीक नहीं होते ही वह माता के दर पर ठीक होकर जाते हैं। उसी जगह विश्व में आज कोरोनावायरस किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। जिसे लेकर देश में 21 दिनों का लॉक डाउन में 21 मार्च से ही सभी पैरालाइसिस मरीजों को घर भिजवा कर मंदिर परिसर पूरा खाली करवा दिया गया प्रशासन द्वारा। प्रशासन द्वारा जिले के सभी मंदिरों दर्शन पर रोक लगा दी गई है। वहीं दुधाखेड़ी माताजी रोज सुबह व शाम को सवा घंटा मंदिर कपाट खोल कर पूजा आरती है करके फिर कपाट बंद कर दिए गयी है।