उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर मे बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे भीखमपुर चंदौर गांव में शुक्रवार को उस समय कोहराम मच गया जब शार्ट सर्किट से दस घरो की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मशक्कत और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी बरौनी, दूधनाथ, सुशैन कुमार, बसंत कुमार, जयलाल, बलजौर, श्याम लाल, रामरुप, राम चरित्र, राम प्रसाद का घर जलकर राख हो गया है। आग से घर में रखा घरेलू सामान, धान, सिलाई मशीन, साइकिल समेत लाखों रुपए का सामान राख हो गया। उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह ने बताया कि आग से हुए नुकसान वाले परिवारों को राजस्व विभाग की टीम भेजकर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।