हरदोई: चिंगारियों से लगी दो जगहों पर आग, कई बीघा फसल हुई राख

Bulletin 2020-04-08

Views 6

बघौली थाना क्षेत्र के बीकापुर गन्ना मील को जाने वाली हाईवोल्टेज लाईन में से निगली चिगारियों से मंगलवार दोपहर को सुरसा और बघौली क्षेत्र में दो जगहों पर खेतों में आग लग गई। आगजनी की घटनाओं से क्षेत्र में हडकंप मच गया। घटना में कई बीघा फसल जलकर राख हो गई। बीकापुर मील को एक लाख दस हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाईन गई है, जैसा की क्षेत्रीय लोग बताते है, इस लाईन से अक्सर खंभों के पास चिंगारी निकलती रहती है। इसी तरह मंगलवार दोपहर को सुरसा क्षेत्र के खुददी गांव के पास ही खंभें से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। पडोस के खेतों में काम कर रहे लोगों ने खेत से आग की लपेटे उठते देखी तो चिल्लाना शुर कर दिया। जिसके बाद कडी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया गया। ,इसी तरह इसी लाईन से मंगलवार दोपहर को ही बघौली क्षेत्र के अंडगापुर गांव के पास खंभे से गिरी चिगांरी से आग लग गई। जहां पर आग ने विकराल रूप धारण करते हुए तमाम खेतों में खडी फसल को राख कर दिया। जहां पर सूचना के बाद भी फायरब्रिगेड की गाडी नहीं पहुंची। काफी समय के बाद दर्जनों लोगों ने आग पर काबू पाया। खंभों से आए दिन छूटती चिंगारियां क्षेत्र में हमेशा खतरे को दावात देती रहती है। अगर इनमें कंट्रोल ना किया गया, तो निशचित ही क्षेत्र में किसी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS