शामली: जमीयत उलेमा ए हिंद ने गरीबों को किया राशन वितरित

Bulletin 2020-04-09

Views 19

जमीअत उलेमा ए हिंद बैनर तले सैकड़ों गरीब मजलूम पीड़ितों बेसहारा को राशन किट पहुंचा रहा है और सभी ग्राम वासियो से घर पर रहने व कानून का पालान करने की अपील की। इधर जमीअत उलेमा ए हिंद के जिला सदर मौलाना आकिल सहाब ने कहा पुरे देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते हमारी पुरी टीम जोश ओर साहस के साथ जमीअत उलेमा ए हिंद गरीब बेसाहारा मजलूम किसी भी धर्म का हो सभी गरीब तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रही। मौलाना आकिल सहाब जमीअत उलेमा ए हिंद जिला सदर शामली मुफ्ती मौलाना मुहम्मद इमरान कारी, मौ. इन्तजार हाफिज इदरीश, मौ.वादिल, मौ.अनीश, मौ. हाफिज शराफत आदि।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS