लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर अमेठी कोतवाली पुलिस ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अमेठी कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 171/2020 धारा 188/269 भादवि में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। सी ओ अमेठी पीयूष कांत राय ने बताया एसपी के निर्देश पर कोरोंना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अमेठी के गांधी चौक पर ग्रुप में इकठ्ठे घूमते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।