त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एक और तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, भारतीय रेलवे अब बड़े शहरों को छोटे शहरों से जोड़ने की तरफ एक नया कदम उठाने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने सेवा ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। बतादें कि इस नई सेवा ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को त्योहारी सीजन में अपनों के पास पहुंचने में थोड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि इन सेवा ट्रेनों का संचालन 15 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल इन सेवा सर्विस ट्रेनों की शुरुआत करेंगे।