इटावा। देश के प्रधानमंत्री ने भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया था जिसके बाद जनता को उसका पालन भी करना था और पालन कराने का जिम्मा पुलिस प्रशासन को सौंपा लेकिन बकेवर पुलिस लोगों को गाना गाकर घर पर रहने की सलाह देती हुई नजर आई देखिए बुलेट एप्प के लिए इटावा से खास रिपोर्ट।