भदोही जिले में लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उस समय खुला उल्लंघन हुआ जब गेंहू काटने की सही मजदूरी न मिलने पर मजदूर और ठेकेदार आपस मे भीड़ गए और मारपीट करने लगे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया और वायरल हो गया। सुरियावां थाना क्षेत्र के नागमलपुर का है जहां ठेके पर कुछ मजदूर गेंहू के फसल की कटाई कर रहे थे। फसल कटाई के बाद कम-ज्यादा मजदूरी को लेकर मजदूर और ठेकेदारों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी। सरेआम हो रहे मारपीट को देखते हुए आस पास के लोगों ने मामला शांत करने की कोशिश किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले आयी जहां आवश्यक कार्यवाई की गई। इस मामले में जब अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा, से जानकारी दी गई उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर पर वायरल वीडियो की जानकारी हो गई है फिलहाल जल्द ही अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी