प्रयागराज: चोरी में निर्दोष को जेल भेजने पर ग्रामीणो ने जताया विरोध

Bulletin 2020-04-17

Views 7

प्रयागराज उतराव थाना क्षेत्र के नीमी थरिया गांव में 8 अप्रैल बीती रात को नीमी थरिया गांव निवासी बुद्धन पत्नी कुल्लू के घर में चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल व बक्से के अंदर पायल वह हजारों रुपए चुरा लिए थे। जिस के संबंध में पीड़ित ने उतराव थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। वही उतराव पुलिस ने गांव के ही गौतम कुमार सोनकर, मुकेश सोनकर ,कमल पटेल, भारतीय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस द्वारा गौतम कुमार मुकेश व कमल पटेल को शांति भंग में चालान किया। पुलिस द्वारा आरोप सिद्ध होने पर सोनू भारतीय पुत्र फुल चंद निवासी बगई सराय इनायत पर 380 411 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया। सोनू भारती नीमी थरिया गांव निवासी फूलचन्द्र सोनकर के यहाँ रहकर बतख की देखभाल करता है। वही गुरुवार को नीमी थरिया गांव निवासी गुलाबी देवी,सविता देवी, कुसुम देवी,संजू देवी,मंजू देवी, फोटो,तारा,लालचंद,हरीशचंद्र, विनोद कुमार,संतोष,लाल बहादुर, फूलचंद सोनकर आदि दो दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष लामबंद होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व हाथ उठाकर विरोध जताया। वही प्रदर्शनकारियो का आरोप है कि निर्दोष को उतराव पुलिस ने चोरी में जेल भेजा है। जो दोषी था उसको पुलिस द्वारा मोटी रकम लेकर बचाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS