Irfan Pathan slammed 57 off 31 balls with Yuvraj Singh's bat in Road Safety Series | वनइंडिया हिंदी

Views 1.5K

Riding on Irfan Pathan's all-round effort, India Legends had registered their second successive victory in as many matches in Road Safety World Series match, beating against Sri Lanka Legends by five wickets. 37-year-old Pathan smashed an entertaining 31-ball 57 not out to help India chase down Lanka's 138 with eight balls to spare at the DY Patil Stadium. Now, Yuvraj Singh revealed that Irfan Pathan had played this brilliant innings with his bat.

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक खुलासा किया है. युवराज सिंह ने कहा है कि इरफ़ान पठान ने उनके बल्ले से जमकर कुटाई की थी मैच में. और मैन ऑफ द मैच भी रहे. दरअसल, पिछले दिनों युवराज सिंह पूर्व साथी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में बातें कर रहे थे. इसी दौरान युवराज सिंह ने एक मजेदार खुलासा किया. युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ हाल ही में हुई रोड सेफ्टी सीरीज पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ इरफान पठान ने तूफानी अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. इस मुकाबले में इरफान पठान ने मात्र 31 गेंदों में नाबाद 57 रन ठोक भारत को श्रीलंका पर 5 विकेट से जीत दिलाई थी.

#IrfanPathan #YuvrajSingh #MohammedKaif

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS