अपाचे एएच-64ई (Boeing AH-64 Apache) हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) में शामिल कर लिया गया है. अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच अमेरिका (America) निर्मित इस हेलीकॉप्टर के भारतीय वायुसेना में शामिल होने और पठानकोट एयरबेस पर तैनात होने के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. दुनिया का सबसे उन्नत अपाचे एएच-64ई हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल इस समय अमेरिकी वायुसेना भी कर रही है. इस हेलीकॉप्टर को लादेन किलर (Laden Killer) भी कहा जाता है