कोरोना वायरस के आतंक से पूरे देश में कोहराम मचा है. देश में रोज कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हमारे खास प्रोग्राम 'कोरोना पर डॉक्टर से बात' में हम अपने दो मेहमान डॉक्टर एम वली और डॉक्टर सोनिया लाल से आपके कोरोना पर पूछे गए सवालों का जवाब दिलवाएंगे और आपको अफवाहों और सच्चाई का फर्क बताएंगे.