दिल्ली के चुनाव खत्म होते ही चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रशांत किशोर किसी नए राजनीतिक दल का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने किसी दल का ऐलान तो नहीं किया लेकिन उन्होंने राज्य के लाखों युवकों को जोड़ने के लिए 'बात बिहार की' कार्यक्रम की घोषणा की. उनकी इस पहल को राज्य में तीसरे मोर्चे के गठन के रूप में देखा जा रहा है. अगर प्रशांत किशोर के इस अभियान को युवाओं का समर्थन मिलता है तो वह चुनावी राजनीति में उतर सकते हैं.
#NitishKumar #PrashantKishor #ThirdFront