70 साल बाद आज करवाचौथ पर खास संयोग बन रहा है. चांद निकलने में बस कुछ ही देर है. ऐसे में जान लीजिए करवाचौथ से जुड़ी मान्यताओं के बारे में. करवाचौथ के दिन वीरावती की कथा का खासा महत्तव माना गया है. वीरावती के भाई बहन से बहुत प्रेम करते थे. देवताओं राक्षसों के बीच युद्ध हुआ था. देवताओं पर राक्षस हावी हो रहे थे.