कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अवमानना के एक केस के सिलसिले में गुजरात के सूरत कोर्ट पहुंचे. गुजरात के सूरत कोर्ट में पेशी के लिए राहुल गांधी गुरुवार को ही विदेश से लौटे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, 'क्यों सभी चोरों के नाम के आगे मोदी लगा है?' इस पर सूरत की कोर्ट में उन पर अवमानना का केस दायर किया गया था. उसी केस के सिलसिले में पेशी के लिए राहुल गांधी सूरत पहुंचे थे. हालांकि, मामले की सुनवाई 10 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई है.