20 जुलाई को अलवर जिले में गो तस्करी के संदेह पर 28 वर्षीय अकबर खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अभी तक इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना पर भारी विरोध प्रदर्शन के बाद राजस्थान सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सोमवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को हालिया लिंचिंग की घटनाओं पर कठोर एडवाइजरी जारी की है।