वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर पहले टी20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट सीरीज में एक नया इतिहास लिखने को तैयार हैं. आईसीसी (ICC) विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने खिताब हासिल न कर पाने के दर्द को बीती बात समझकर भुला दिया है और वेस्टइंडीज (West indies) में जीत के नए परचम लहरा इतिहास लिखने को तैयार है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने में सफल हो जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब कैरिबियाई सरजमीं पर भारतीय टीम ने किसी द्विपक्षीय सीरीज के दौरान हर प्रारूप में जीत हासिल की हो. इससे पहले इसी साल विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर 71 साल का सूखा खत्म किया था और कंगारुओं को उन्हीं की सरजमीं पर पटखनी देने वाली पहली एशियाई टीम बनीं थी