दोपहर का दंगल: क्या CBI जांच से डर गई हैं ममता बनर्जी ?

News State UP UK 2020-04-25

Views 4

पश्‍चिम बंगाल की ममता सरकार और केंद्र (CBI) को लेकर आज आमने-सामने है. चिटफंड घोटालों (Chitfund Scam) के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) से पूछताछ की सीबीआई (CBI) की कोशिश के खिलाफ रविवार रात से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. दरअसल केंद्र और ममता बनर्जी के बीच पिछले चार महीनों से टकराव की स्‍थित है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elctions 2019) के लिए पश्‍चिम बंगाल (West Bengal) की 42 सीटें जिनमें से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य BJP ने रखा है. लेकिन सवाल यह भी खड़ा होता है कि क्या CBI जांच से ममता बनर्जी डर गई हैं? देखिए VIDEO

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS