देश के सबसे पुराने विवाद अयोध्या जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही रामनगरी अयोध्या में खुशी की लहर छाई हुई है. अयोध्या के सरयू घाट पर विशेष आरती की जा रही है. आस्था और विश्वास का प्रतीक अयोध्या की इस सरयू आरती में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है. इसी सरयू घाट पर भगवान राम त्रेता युग में आए थे जिसके बाद से सरयू घाट का विशेष महत्तव है.