झाँसी में मजदूर पटना से चलकर अपने घर 4 दिन में पहुंचे। उन्होंने 600 किलोमीटर का रास्ता पैदल चलकर तय किया, रास्ते में जो कुछ खाना मिला। उसी से अपना पेट भर कर पलायन करते हुए वो अपने घर पहुंचे।