Rohit Sharma turned 33 on Thursday (April 30) and wishes poured in for 'Hitman' from all over the cricketing fraternity. The Indian vice-captain is a modern great in white ball formats with a slew of records owned by him. Sharma is the most successful Indian Premier League (IPL) player and led the side to a title win in the last season of the tournament. Rohit started his career as a middle-order batsman but in 2013 Champions Trophy, the right-handed batter was given an opportunity to open the innings for India and since then he never looked back.
30 अप्रैल को रोहित शर्मा हर साल अपना जन्म दिन मनाते हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के करियर में बहुत उतार-चढ़ाव रहा है. बतौर स्पिन ऑलराउंडर आए थे जो निचले क्रम में बड़े शॉट्स लगाते थे. और कुछ जुझारू पारी खेल सकते थे. लेकिन, 2013 के बाद उन्होंने दूसरी पारी खेलनी शुरू कर दी और ऐसी पारी जिन्हें देख लोगों ने उन्हें लिमिटेड ओवर क्रिकेट का राजा बना दिया. छक्कों की बरसात, तीन दोहरे शतक और अनगिनत रिकॉर्ड्स. आज हम बात करने वाले हैं रोहित गुरुनाथ शर्मा यानी हिटमैन की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में. रोहित जब डेढ़ साल के थे, तब पिता परिवार के साथ डोंबिवली में एक कमरे के घर में शिफ्ट हो गए.
#RohitSharma #TeamIndia #Hitman