शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे राज्यपाल से मिलने पहुंचे. एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के तमाम नेता राज्यपाल से मिलने पहुंचे हुए है. आदित्य ठाकरे भी इस मुलाकात में शामिल हुए है. राज्यपाल के साथ इस मुलाकात के बाद शिवसेना सरकार बनाने पर अपना फैसला सुनाएगी. इससे पहले शिवसेना ने साफ कर दिया था कि वह अपनी मांगो से पीछे नही हटने वाली.