police-arrested-one-and-a-half-lakh-rupee-prize-crook-after-encounter
अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के टांडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश लईक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, मुठभेड़ के दौरान भाग रहे लईक के दूसरे साथ कलीम को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। करीब आधे घंटे तक चली इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष टांडा भी घायल हो गए। अपराधी लईक टांडा में हुई आईसीआई बैंक में लूट का मुख्य आरोपित था। इसके ऊपर कानपुर व लखनऊ में लूट व हत्या का आरोप है। लईक 2005 से फरार चल रहा था। मुठभेड़ के बाद तलाशी में लईक के पास असलहा व 20 लाख रुपया बरामद हुए है।