MSK Prasad’s tenure as team India’s chief selector ended recently. During his time at the helm, he and his selection committee had to take a few tough decisions. MSK Prasad, while speaking on the same, felt that his panel should’ve given the talented batsman a chance to make a comeback into the side. He also highlighted that Nair didn’t get even a game on England tour which was really sad. “I feel Karun Nair especially after getting that triple century, we didn’t give much opportunties. We could’ve given him that comeback opportunity.
चयनकर्ता क्रिकेट का एक ऐसा अंग होते हैं. जिनपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. किसी भी टीम का पहला पड़ाव चयनकर्ता से ही होकर गुजरता है. ये रोल काफी अहम और विवास्पद भी रहा है. आसान नहीं होता है चयनकर्त बनना. और हर किसी के कार्यकाल में कोई न कोई विवाद जुड़ ही जाता है. भारत के सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष रहे यानी मुख्य चनयकर्ता रहे एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. कार्यकाल खत्म होने के बाद एमएसके प्रसाद ने करुण नायर और अम्बाती रायडू से जुड़े कुछ सवालों के उन्हें जवाब दिए. जो फैंस को अब तक नहीं मिला था. एमएसके प्रसाद ने उन तीन बड़े फैसलों के बारे में खुलासा किया जो उन्हें बतौर चयनकर्ता लिया और उन्हें उसका मलाल भी है.
#MSKPrasad #KarunNair #AmbatiRayudu