मैनपुरी जनपद के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि जनपद में खुलने वाली दुकानों का समय 7:30 से 6:30 तक का है। अगर समय से पहले दुकानें खुली तो कार्यवाही होगी। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर भी कार्रवाई होगी। शहर में बाइक से अनावश्यक रूप से घूमता मिले तो उसकी बाइक पुलिस द्वारा जब्त करना सुनिश्चित करें। केवल किसान जो कृषि कार्य हेतु भूसा ले जा रहा हो उसे जाने दिया जाए।