कोरोना और लॉकडाउन के चलते पिछले करीब 41 दिनों से देश काफी विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है... सरकार के साथ साथ आम जन भी काफी परेशान है... लेकिन इस दौरान कुछ सामाजिक संस्थाओ ने गरीब वर्ग के लिए काफी योगदान दिया है... जो हर जरुरतमंद को खाना मुहैया करा रहे हैं... ऐसी ही एक संस्था है... hcwa जो लॉकडाउन के दौरान हर जरुरतमंद लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं...