शामली मैं कोरोना के दो पोजेटिव केस मिलने के बाद मोहल्लों को हॉटस्पॉट कर सील किया गया | अमर राठी की रिपोर्ट

MagNewz 2020-05-06

Views 1

शामली इलाके के मोहल्ला पंसरियान व कलंदरशाह के रहने वाले दो युवको की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई है। जिला अधिकारी, शामली ने बताया 102 लोगों की रिपोर्ट आई है जिसमें से 100 नेगेटिव और 02 पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि 02 जो कोरोना पॉजिटिव केस आये उसे लेवल 1 कोविड-19 सीएससी झिंझाना हॉस्पिटल में उपचार हेतु भेजा गया है साथ ही साथ दोनों मोहल्लों को हॉटस्पॉट कर सील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेंडम चेकिंग के दौरान सैंपल लिए गए थे जिसमे आज 102 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 102 रिपोट में से 100 निगेटिव 02 मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। शामली के कलन्दरशाह व पंसरियान मोहल्ले के रहने वाले हैं रेंडम चेकिंग के दौरान इन सभी के सैंपल लिए गए थे।उन्होंने बताया कि अब जनपद में 02 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या। 18 दिन से जनपद में नही आया था कोरोना संक्रमण को कोई भी पॉजिटिव केस। उन्होंने बताया कि आज 102 में से 100 नेगेटिव और 02 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। उन्होंने बताया कि 02 जो कोरोना पॉजिटिव केस आये उसे लेवल 1 कोविड-19 सीएससी झिंझाना हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया है। उन्होंने बताया कि कलन्दरशाह व पंसरियान मुहल्ला को हॉटस्पॉट कर सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रॉपर साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुकाने नहीं खुलेंगी यहां तक कि कोटेदार की भी दुकानें नहीं खुलेंगी।

शामली से अमर राठी की रिपोर्ट मैगन्यूज

MagNewz Social links
Follow us on
News Web Portal:- www.magnewz.in
Facebook:-
https://www.facebook.com/magnewz/
Instagram:- https://www.instagram.com/magnewz.in/
Twitter:- https://twitter.com/MagNewz
Yotube:- https://www.youtube.com/channel/UComTqEKF3IxLLiXnois7z0Q

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS