AIIMS Director Dr Randeep Guleria said: "Currently, the cases are continuing to grow at a flat rate, sometimes even more. So, it is very difficult to predict when the peak will come; but it is likely to peak around June or July."
एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया कहा कि, 'लॉकडाउन का बहुत फायदा मिला है. पहला फायदा ये है कि केस जितने बढ़ते, उतने नहीं बढ़े हैं. जो हमारे साथ थे, उनके केस कितने ज्यादा हो गए हैं. लोगों को कोविड हॉस्पिटल्स, डॉक्टरों की ट्रेनिंग और टाइम मिला है.' वहीं पीक समय या 2-3 महीने के बाद ही पॉजिटिव केसेस की संख्या में ठहराव या कमी आएगी. सरकार को कोविड सेन्टर, टेस्टिंग में बढ़ोतरी करनी चाहिए और हॉटस्पॉट इलाकों या जगहों में सख्ती बरकरार रखनी चाहिए.
#Coronavirus #Covid-19 #AIIMSDirector #RandeepGuleria