Clashes erupted between Indian and Chinese forces in Naku La sector of North Sikkim on Saturday (May 9). The area has no road connectivity and is maintained by helicopeter. Sources told Zee Media that the clashes took place during regular patrolling by the forces from the two countries and the matter has been resolved at local level as of now.Watch video,
उत्तरी सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ है और उनके बीच हाथापाई होने की बात कही जा रही है. भारतीय सेना ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई. हालांकि स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#Sikkim #China #IndianSoldiers