2-year-old-baby-died-due-to-not-getting-treatment-in-agra-
आगरा। ताजनगरी आगरा में एक मां दर्द से तड़पती अपनी बच्ची को गोद में लिए भटकती रही। ना एंबुलेंस मिली, ना अस्पताल और ना ही कोई डॉक्टर। आखिरकार दो साल की मासूम ने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया। मां की आंखों के सामने उसकी बेटी की आंखें हमेशा के लिए बंद हो गईं। रोती-बिलखती इस दुखयारी मां का सिर्फ इतना कहना है कि इलाज मिल जाता तो उसकी बिटिया आज जिंदा होती। बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अन्य बिमारियों से पीड़ित लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के अभाव में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।