पत्नी और बेटी को गोली मारने वाला का हत्यारा ग्राम प्रधान गिरफ्तार लाइसेंसी बन्दूक से पत्नी और बेटी को मारी थी गोली । बहराइच. थाना रुपईडीहा के गंगापुर गांव के ग्राम प्रधान को पुलिस टीम में पत्नी की हत्या के मामले में लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ग्राम प्रधान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से 35 वर्सीय पत्नी कुसुम पाण्डेय और 14 वर्सीय बेटी खुशी को गोली मार दी, इस घटना कांड में पत्नी की मौके पर मौत हो गयी जबकि, बेटी लखनऊ KGMU में अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।