नीमच। बीते शनिवार को माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी में हुए दो पक्षों के विवाद को लेकर राजपूत समाज संगठन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसीपी मनोज कुमार रॉय को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि राजपूत समाज के लोगों के साथ घटित हुई इस शर्मनाक घटना की पूरा समाज घोर निंदा करता है। वहीं राजपूत समाज के व्यक्तियों के खिलाफ थाना नीमच सिटी में दर्ज कराई रिपोर्ट पर निर्दोष लोगों को बिना जांच के गिरफ्तार किया गया। जो कि यह पुलिस की एक तरफा कार्यवाही है। सभी समाज जान मांग करते है कि झूठी रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के संबंध में किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पूरी निष्पक्षता से जांच की जाना चाहिये। वहीं इस मामले में निर्दोष गिरफ्तार हुए डी.पी.सिंह और विजयसिंह राजपूत को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि इस रिपोर्ट में झूठा फंसाने के लिये असत्य रूप से डी.पी.सिंह तथा विजयसिंह का नाम लिखाने वाले रिपोर्टकर्ता और उसके सहयोगियों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाये। वहीं राजपूत समाज के परिवार के साथ अश्लील हरकत करने की घटना करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिये। आगे ज्ञापन में बताया गया कि मार्च माह में होली पर्व पर रंगपंचमी की गैर प्रतिवर्ष निकली जाती है। उस दिन भी श्री गणेश जी की मूर्ति को खण्डित किया गया है। जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। जिसमें भुरामुंशी एवं उसका परिवार इस घटना को अन्जाम देने में सम्मिलित था।